नाला के ऊपर मकान निर्माण होने से घरों में भर आता है पानी। रहवासी हो रहे परेशान।
रायसेन– रायसेनजिला मुख्यालय पर सागर रोड सेंटल बैंक के बाजु मे नाले के उपरा ही मकान का निर्माण कर दिया गया है
मकान निर्माण के परमिसन की जांच होना चाहिए किसकी परमिसन से मकान का निर्माण किया गया है जबकि आस पास बने मकानों की रजिस्टरी मे नाला दिया गया है नाले पर बने मकान से वार्ड नंबर 12,13 और 15 मे कभी भी पानी निकासी की समस्या ख़डी हो जाती है नाले पर मकान बनने से नाले की साफ सफाई भी नहीं की जाती है निवासीयों कहना है की नाले पर मकान निर्माण होने से हमारे घरों में बरसात के दिनों में पानी भर जाता है । बरसात के समय पानी सड़क पर भर जाता है और आने जाने में भी असुविधा उत्पन्न होती है।
जानकारी अनुसार बतादें कि राधा प्रेस के सामने सेन्ट्रल बैंक के बाजु मे नाले पर ही मकान का निर्माण करवा दिया गया है जिससे आगे पानी निकासी बंद है
नगर पालिका की मनमानी और अधिकारियों मेहरबानी से नाले पर ही मकान का निर्माण कर दिया गया है
नाले पर मकान निर्माण होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिससे कभी भी बहा के रहवासीयों बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है l
रिपोर्ट :- उपेंद्र गौतम रायसेन।