BhopalMadhyaPradesh

वन विभाग की शक्ति के आगे नतमस्तक नहीं हो रहे तस्कर l

भोपाल – वन मंडल भोपाल द्वारा राजधानी में लकड़ी माफिया उसकी शक्ति के आगे नतमस्तक होने का नाम नहीं ले रहा है विगत रात्रि वन विभाग के अमले ने मुखबिर की सूचना पर अवैध लकड़ी से भरे हुए मिनी ट्रक को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा है जिसकी नंबर प्लेट भी संदिग्ध है. बताया जाता है कि ग्राम पंचायत परवलिया सड़क के रातीबड़ क्षेत्र से हरे भरे पेड़ों को काटकर इन लकड़ियों का परिवहन किया जा रहा था वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी लगते ही उन्होंने उड़नदस्ता प्रभारी को समुचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. अब वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मुबारकपुर बननाके से पंचनामा बनाकर जप्त किए हुए उक्त वाहन एवं लकड़ी का अहमदपुर डिपो मैं स्थल निरीक्षण कर वाहन के साथ उन लकड़ियों की जांच करेगा और उसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. बताया जाता है कि पर्यावरण बचाओ मुहिम के अंतर्गत वन मंडल भोपाल युद्ध स्तर पर अवैध लकड़ी माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं ज्ञातव्य हो कि पिछले माह ही वन विभाग की टीम ने आम के हरे भरे पेड़ों की प्रदेश के सिवनी छपारा एवं बालाघाट जिलों से तस्करी का भंडाफोड़ किया था किंतु सख्त वैधानिक कार्यवाही के अभाव में लकड़ी माफिया के हौसले आज भी बुलंद हैं बताया जाता है कि हरे भरे आम के पेड़ों को काटने वाले उनकी तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गई बल्कि औपचारिकता का निर्वहन करते हुए उन्हें मामूली दंड ब्याज के साथ छोड़ दिया गया और यही कारण है कि लकड़ी माफिया के हौसले बुलंद हैं यही कहानी इस प्रकरण में भी सामने आ रही है जिसमें वाहन के कागजात आदि नदारद हैं और वाहन की रजिस्ट्रेशन प्लेट भी आधी अधूरी लगी हुई है आखिर प्रश्न यह उठता है कि इन वाहनों की चेकिंग करने वाले आरटीओ एवं परिवहन पुलिस अपने कर्तव्य को कर्तव्य निष्ठा के साथ अंजाम क्यों नहीं दे रहे है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button