हरियाणा में 835 और पंजाब में 236 नए मामले, तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, रहें सावधान
पंजाब में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 236 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 1198 हो गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 19 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।\
हरियाणा और पंजाब में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हरियाणा में संक्रमण दर 8.37 फीसदी पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 835 नए मरीज मिले हैं। वहीं पंजाब में 24 घंटे में 236 नए मामले सामने आए हैं।
हरियाणा में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3210 पहुंच गई है। शुक्रवार को गुरुग्राम में 404, फरीदाबाद 113, पंचकूला 73, करनाल 50, हिसार 28, अंबाला 30, यमुनानगर 26, झज्जर 36, रोहतक में 21 नए केस मिले हैं।
नूंह, कैथल और रेवाड़ी में कोई नया केस नहीं मिला है, जबकि शेष जिलों में 10 से नीचे मामले मिले हैं। गौर हो कि अप्रैल माह में ही प्रदेश में संक्रमण दर अचानक से बढ़ी है। पहले तीन हजार तक लोगों के नमूने लिए जा रहे थे लेकिन अब इनकी संख्या 9 हजार से पार पहुंच गई है। अधिक नमूनों के साथ ही नए केसों की संख्या बढ़ रही है।
पंजाब में कोरोना के 236 केस
पंजाब में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 236 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 1198 हो गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 19 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है जबकि छह मरीज क्रिटिकल केयर लेवल-3 में उपचाराधीन हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को मोहाली में सबसे ज्यादा 50, लुधियाना में 30, पटियाला में 23, होशियारपुर में 17, अमृतसर में 16, पठानकोट में 12, मुक्तसर व रोपड़ में 10-10, बरनाला में 9, गुरदासपुर में 8, बठिंडा, जालंधर व फतेहगढ़ साहिब में 7-7, मोगा में 6, फरीदकोट, संगरूर व कपूरथला में 5-5, फाजिल्का व तरनतारन में 4-4 और नवांशहर में 1 नए मरीज की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 4.99 फीसदी आंकी गई।