News

विदेशी देशी अवैध शराब दुकान को तोड़ने में दो दिनो से प्रशासन विवश




शराब दुकान के बोर्ड पर ठेकेदार का नाम तक नहीं लाइसेंस नंबर भी गायब


एसडीएम कोलार  एसडीएम एमपी नगर, आबकारी अधिकारी रायचूरा, टीआई थाना बागसेवनिया, नगर निगम जोन 13 जोनल अधिकारी एवं अतिक्रमण दस्ता लगातार दो  दिनों से चेतावनी देने आ रहे हैं कार्रवाई के नाम पर खाली हाथ मलते हुए वापस भी जा रहे हैं



भोपाल. राजधानी के होशंगाबाद रोड आर आर एल तिराहे पर शराब कारोबारी की स्वयं की मर्जी से विदेशी देसी शराब की दुकान स्थापित कर दी गई है जिसकी  ना तो नगर निगम विभाग की कोई अनुमति है, ना ही ट्रैफिक विभाग की कोई अनुमति है, और ना ही आबकारी विभाग से कोई अनुमति ली गई है।

बिना अनुमति बनाई गई अवैध शराब दुकान




यह शराब की दुकान पिछले वर्ष 2023 में दुर्गा नगर हबीबगंज नाका डीआरएम ऑफिस के पास संचालित थी  भोपाल से होशंगाबाद मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य होने की वजह से सावरकर ब्रिज आरआरएल तिराहे से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक मुख्य सड़क बंद कर दी गई है, इसी का बहाना लेकर शराब ठेकेदार ने वहां से शराब की दुकान को उठाकर आर आर एल की बाउंड्री से सटाकर तिराहे पर स्वयं की मर्जी से लोहे की चादरों से दुकान बनाकर देसी विदेशी शराब की दुकान का संचालन कर दिया यहां ज्ञात करा दें होशंगाबाद की ओर जाने वाली बसो का बस अड्डा भी है काफी भीड़ वाला तिराहा हैं ।

शराब दुकान के सामने तैनात प्रशासन



बिना किसी अनुमति के संचालित की गई यह विदेशी देशी कम्पोजिट शराब दुकान को हटाने के लिए आर आर एल प्रबंधन ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर के समक्ष कर दी जिनके द्वारा नगर निगम को हटाने के निर्देश दे दिए पिछले दो दिनों से नगर निगम की टीम, थाना बागसेवनिया पुलिस बल ,एसडीएम कोलार, एसडीएम एमपी नगर, के साथ आबकारी अधिकारी रायचूरा भी इस शराब दुकान को हटाने के लिए कार्यवाही के नाम पर पूरा अमला आता तो है लेकिन विवश होकर किसी भी प्रकार की कार्यवाही को नया करते हुए वापस चले जाते हैं आखिर वह क्या वजह है जो सारा का सारा प्रशासन इस अवैध शराब की दुकान को हटा नहीं पा रहा है।

जोनल अधिकारी इंतजार कर रहे प्रशासन की आदेश का



नगर निगम जोन 13 के जोनल अधिकारी ने जानकारी देते हुए खबर खालसा को बताया है आबकारी अधिकारी रायचूरा ने शराब दुकान ठेकेदार को यह चेतावनी दी है आज रात 11:00 बजें तक जितना भी शराब का स्टॉक है उसे बेच ले इसके अलावा दूसरे दिन दिनांक 16/5/2024 को अगर अनुमति नहीं दिखाई गई तो हमारे द्वारा इस शराब दुकान को सील कर दिया जाएगा, लेकिन अब सवाल यह है इस शराब कारोबारी की दबंगाई  की वजह से बिना अनुमति के लगभग दो माह से शराब दुकान का संचालन किया जा रहा था तब आबकारी विभाग के अधिकारी गहरी नींद में सो रहे थे अगर आर आर एल प्रबंधन इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर भोपाल को नहीं करता तो आज भी आबकारी अधिकारी गहरी नींद में सो रहे होते कलेक्टर भोपाल के आदेश से जब खलबली मची तो आबकारी अधिकारी रायचूरा की नींद टूटी कहीं ऐसा तो नहीं रायचूरा की मेहरबानियां से ही इस शराब दुकान का संचालन किया जा रहा हो।




वैसे देखा जाए तो शराब कारोबारियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त तो रहता ही है इनकी दबंगाई के चलते प्रशासन में भी अच्छी खासी पकड़ होती है इसी पकड़ का लाभ उठाते हुए शराब ठेकेदार रातों-रात अनुमति ले आया तो क्या यह शराब की दुकान निरंतर संचालित होती रहेगी आबकारी विभाग की सभी शराब नीतियों का उल्लंघन होता रहेगा क्या शराब कारोबारी की दबंगाई की वजह से यह शराब दुकान सभी नियम कानून को तक में रखते हुए संचालित रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button