World

श्रीनगर में जी20 सम्‍मेलन देख सुलगा पाकिस्‍तान, बिलावल भुट्टो ने कश्‍मीर का नाम लेकर उगला जहर

मुजफ्फराबाद: पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की मानें तो जम्‍मू कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर में जी-20 सम्‍मेलन के आयोजन के साथ भारत इस मंच का गलत प्रयोग कर रहा है। बिलावल इस समय पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में हैं। बिलावल ने न्‍यूज एजेंसी एएफपी को एक इंटरव्‍यू दिया है। उन्‍होंने कहा है कि भारत अपनी अध्‍यक्षता का गलत फायदा उठा रहा है। उनका कहना था कि यह एक ऐसी कूटनीतिक घटना है जिसे पाकिस्‍तान कभी नहीं भुला पाएगा। बिलावल ने इससे पहले पीओके की प्रांतीय सभा में भी ऐसी की बातें कही थीं। भारत 22 मई से 24 तक श्रीनगर में जी-20 सम्‍मेलन की मेजबानी कर रहा है। हालांकि चीन, तुर्की और सऊदी अरब ने इससे दूरी बनाने का फैसला किया।

भारत को बताया अहंकारी
बिलावल ने मुजफ्फराबाद में बताया, ‘काश मैं कह सकता कि मैं हैरान हूं। लेकिन मुझे लगता है कि यह लगातार हो रहा है और भारत इसे एक आदर्श बनाने पर तुला हुआ है। भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना अहंकार और कश्‍मीर के मसले को पेश करने से नहीं हिचक रहा है। अगस्‍त 2019 में भारत ने कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 खत्‍म कर दिया था। इससे नाराज होकर पाकिस्‍तान ने भारत के साथ व्यापार और राजनयिक संबंधों को निलंबित कर दिया था। जी-20 सम्‍मेलन के एक उपलब्धि के तौर पर माना जा रहा है।

कश्‍मीर की आजादी की बात
बिलावल का कहना था कि भारत अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए जी 20 की अध्यक्षता का दुरुपयोग कर रहा है। अगर भारत सरकार सोचती है कि कब्जे वाले कश्मीर में एक सम्‍मेलन आयोजित करके वह कश्मीरियों की आवाज दबा सकती है तो यह सरासर गलत है। उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर के लोग आजादी की मांग करते आए हैं और पाकिस्‍तान, कश्मीर संघर्ष में मारे गए हजारों नागरिकों के साथ खड़ा है। बिलावल की मानें तो जी-20 की मेजबानी करके भारत ने यूरोपियन यूनियन और दुनिया की 19 शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं वाले प्रतिभागियों को काफी अजीब स्थिति में डाल दिया है।भारत पर लगाए कई आरोप
बिलावल ने सोमवार को प्रांतीय सभा को संबोधित करते हुए जम्‍मू कश्‍मीर को एक ‘विवादित एजेंडा’ करार दिया था। बिलावल ने कहा था कि यूएन ने यहां पर जनमत संग्रह की बात कही थी। लेकिन भारत ने आज भी यहां के नागरिकों को इसका अधिकार नहीं दिया है। बिलावल की मानें तो आज भारत ने कश्‍मीर को एक खुले जेल में तब्‍दील करके रख दिया है जहां पर कश्‍मीरियों को डर के साए में सांस लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उनकी मानें तो हजारों कश्‍मीरियों की हत्‍या की गई है और कई गायब हैं। बिलावल की मानें तो पाकिस्‍तान, भारत के साथ अच्‍छे रिश्‍ते चाहता है। लेकिन ये रिश्‍ते कश्‍मीर विवाद से किनारा करके नहीं बल्कि इसे सुलझाकर ही आगे बढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button