मुंबई से भिकारी गैंग के सरगना ने राजधानी के समाजसेवी को जान से मारने की दी धमकी
मुंबई के धारावी से आया धमकी भरा लाल स्याही से लिखा पत्र
राजधानी के समाजसेवी प्रखर पत्रकार सरदार आर. एस. सिंह खालसा ( बाबा खालसा ) का मकबूल दयावान को दीया खुला समर्थन
भोपाल. राजधानी के युवा समाजसेवी मकबूल दयावान को मुंबई के धारावी से भिकारी गिरोह का सरगना पांडे घोसले ने धमकी भरा पत्र राजधानी भोपाल में मकबूल दयावान के निवास पर भेजा है यह पत्र लाल रंग से लिखा गया है इसका मतलब कत्ल करने का इशारा देता है, इस धमकी भरे पत्र में लिखा है (मकबूल दयावान तेरी जिंदगी का यह आखरी पत्र है तेरा वह हाल करेंगे कि तेरी आत्मा भी कांप जाएगी) यह धमकी भरा पत्र इसलिए भेजा गया है युवा समाजसेवी मकबूल दयावान राजधानी में उन भिखारी गिरोह का नेटवर्क खत्म करने में लगातार प्रयास कर रहे थे इस भिकारी ग्रुप द्वारा देश के अलग-अलग शहरों से बच्चों को चोरी कर महिला के ऊपर दबाव बना बना कर भीख मंगवाने का काम को अंजाम दे रहे थे । जिससे इन बच्चों का भविष्य अंधकार मैं धकेला जा रहा था और इन मासूम बच्चों की जिंदगी या नाक से बत्तर बनाई जा रही थी। इन बच्चों और महिलाओं से भीक मंगवा कर करोड़ों रुपए का व्यापार गिरोह के लोग करते थे और भी खुद इन पैसों से ऐश और अयाशियां किया करते हैं।
इस घिनौने कार्य को रोकने के लिए इन छोटे-छोटे मासूम बच्चों की जिंदगी नर्ख ना बने इसे रोकने के लिए लगातार मकबूल दयावान संघर्ष कर रहे थे उन्होंने राजधानी में पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर 44 मासूम बच्चों को इस गिरोह के कब्जे से मुक्त कराया था धीरे-धीरे मकबूल दयावान की यह मुहिम तेज हो रही थी और गिरोह के लोगों में भय हो रहा था उन्हें डर था कहीं उनका यह घिनौना कारोबार ठप ना हो जाए जिसके चलते मुंबई के धारावी के माहीम रोड से पांडे घोसले नामक व्यक्ति ने मकबूल दयावान के निवास पर धमकी भरा यह पत्र भेजा है इतना ही नहीं इस पत्र में उसका अपना मोबाइल 986780421 नंबर भी डाला है इस व्यक्ति की दिलेरी तो देखिए जिसने नाम पता और मोबाइल नंबर भी डालकर धमकी भरा पत्र भेजा है इस भिखारी गैंग का नेटवर्क भी बड़ा तेज साबित होता है जिसने भोपाल से समाजसेवी मकबूल दयावान का घर का पता लेकर उन्हें यह धमकी भरा पत्र भेजा है।अगर पुलिस प्रशासन चाहे तो इस सरगना की गिरफ्तारी करना कोई असंभव नहीं है। मकबूल दयावान ने थाना जहांगीराबाद में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमें पुलिस प्रशासन की यह जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे सशक्त समाजसेवी की सुरक्षा में कोई लापरवाही ना बरतें, वहीं राजधानी के समाजसेवी प्रखर पत्रकार सरदार आर. एस. सिंह खालसा (बाबा खालसा) ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि वे शीघ्र से शीघ्र इस भिकारी गैंग के सरगना की जांच पड़ताल कर उसकी गिरफ्तारी करें। बाबा खालसा ने यह भी कहा मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जो मकबूल दयावान ने मुहिम चलाई है उसमें उनकी पूरी टीम उनको खुला समर्थन देगी और जहां भी उन्हें समाज की सेवा, प्रदेश की सेवा, देश की सेवा, में जहां भी उन्हें जरूरत पड़ी वहां उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस सेवा को अंजाम तक पहुंचाएंगे, बाबा खालसा ने यह भी कहा कि उनके साथ कई समाजसेवी संगठन मासूम बच्चों से भीख मंगवाने वाले भिकारी गैंग को नस्तो नाबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग भी करेंगे।