Business

मार्केट खुलते ही इन चवन्नी शेयरों ने कर दिया इन्वेस्टर्स को मालामाल, यहां देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: आईटी, मेटल्स और रियल एस्टेट सेक्टर्स के शेयरों में तेजी से घरेलू शेयर मार्केट आज हायर ट्रेड कर रहा है। बीएसई आईटी इंडेक्स (BSE Information Technology index) में एक फीसदी से ज्यादा तेजी आई है और यह बेस्ट-परफॉरमिंग सेक्टर बनकर उभरा है। डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड (Datamatics Global Services Ltd.) के शेयरों में 10 फीसदी से अधिक तेजी आई है। केवल बीएसई कैपिटल गुड्स (BSE Capital Goods) और बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (BSE Consumer Durables) में गिरावट आई है। बीएसई पर 2,155 शेयरों में तेजी आई है जबकि 1,352 शेयरों में गिरावट आई है। यानी एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो एडवांसेज के फेवर में है। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) के शेयरों में डेल्हीवरी लिमिटेड (Delhivery Ltd) चार फीसदी से अधिक तेजी के साथ टॉप पर रहा। बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PTC Industries Ltd) में सबसे ज्यादा तेजी रही। बीएसई पर यह 20 परसेंट के अपर सर्किट पर लॉक हुआ। आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (IFB Agro Industries Ltd) और जय भारत मारुति लिमिटेड (Jay Bharat Maruti Ltd) के शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।

सुबह 11:45 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.21% फीसदी की तेजी के साथ 62,760 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) 0.25% की तेजी के साथ 18,610 अंक पर था। सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies), इन्फोसिस (Infosys) और एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई जबकि टाइटन (Titan), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid Corporation of India) के शेयरों में गिरावट रही। यह रही उन पेनी स्टॉक्स की लिस्ट जिन्होंने आज अपर सर्किट छुआ। आने वाले सेशन्स में इन शेयरों पर करीबी नजर रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button