World

मियामी कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे ट्रंप हुए गिरफ्तार, सभी 37 आरोपों से किया इनकार, लौटकर बाइडन पर साधा निशाना

वॉशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंगलवार को मियामी कोर्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर गोपनीय दस्तावेजों को अवैध तरीके से रखने का आरोप है। एनबीसी न्यूज के मुताबिक मियामी कोर्टहाउस में अधिकारियों के सामने औपचारिक रूप से सरेंडर करने के बाद ट्रंप को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रंप ने अपने ऊपर लगे गोपनीय दस्तावेजों को अवैध तरीके से रखने के सभी 37 आरोपों को खारिज किया है। ट्रंप के वकीलों ने कोर्ट में ज्यूरी ट्रायल का अनुरोध किया। अगले साल फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की योजना बना रहे ट्रंप की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

ट्रंप के वकील टॉड ब्लैंच ने जज से कहा, ‘हम निश्चित रूप से सभी आरोपों को खारिज करते हैं।’ सुनवाई के दौरान, ट्रंप थोड़ा झुककर बैठे हुए थे और उनके चेहरे पर एक मुस्कान थी। इस दौरान वह कुछ नहीं बोले। मंगलवार को कोर्ट से निकलकर ट्रंप न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित अपने गोल्फ क्लब पहुंचे। ट्रंप ने अपने प्राइवेट जेट में उड़ान भरने से पहले अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘थैंक्यू मियामी। हमारे देश के लिए इस तरह के एक दुखद दिन पर इतना गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए।’ यहां उन्होंने अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर जमकर निशाना साधा।

ट्रंप ने किया कोर्ट में सरेंडर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोपनीय दस्तावेजों को अवैध रूप से रखने के लिए औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण करने के लिए मंगलवार को मियामी की फेडेरल कोर्ट पहुंचे। उन पर मियामी स्थित अपने आवास ‘मार-ए-लागो एस्टेट’ में अवैध रूप से गोपनीय दस्तावेज रखने का आरोप है। ट्रंप का काफिला मंगलवार दोपहर को अदालत में मजिस्ट्रेट जज के सामने पेश होने से कुछ समय पहले अदालत परिसर पहुंचा। ट्रंप संघीय अपराधों का सामना कर रहे अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं।

समर्थकों ने किया अभिवादन

ट्रंप के अदालत पहुंचने पर उनके समर्थकों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया जबकि उनके विरोधी प्रदर्शन करते नजर आए। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर यह दूसरा आपराधिक मामला है, जिसका वह सामना कर रहे हैं। ट्रंप ने न्यूयॉर्क की अदालत में 2016 के चुनाव अभियान के दौरान किए गए पैसों के भुगतान से संबंधित व्यापार रिकार्ड को गलत साबित करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने किसी भी गलत काम से इनकार किया और कहा कि उन्हें राजनीतिक विरोधियों की ओर से गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button