मारुति की कारों पर लगे हैं इस कंपनी के कलपुर्जे, 52 हफ्ते के टॉप पर शेयर, तीन साल में दिया 144% रिटर्न
नई दिल्ली: जय भारत मारुति लिमिटेड (Jay Bharat Maruti Limited) की स्थापना 1983 में हुई है। यह कंपनी पैंसेजर कारों के लिए कलपुर्जे और एसेंबलीज बनाती है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) के साथ पार्टनरशिप में इस कंपनी ने एक्जॉस्ट सिस्टम, फ्यूल फिलर्स (फ्यूल पाइप) और सस्पेंशन पार्ट्स बनाने में महारत हासिल की है। कंपनी की अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिटिलीज गुड़गांव, बावल, मनेसर और गुजरात में है। कंपनी ने मारुति की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए हाल ही में हरियाणा और गुजरात में दो नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की घोषणा की थी। ये प्लांट हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा और गुजरात के एसएमजी सप्लायर्स पार्क में होंगे। इनमें करीब 300 से 350 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कंपनी मारुति सुजुकी की ग्रोथ स्ट्रैटजी के अनुरूप कैपेसिटी और एसेंबली फैसिलिटी बढ़ा रही है।
कंपनी ने पिछले एक साल में 81.6 फीसदी और पिछले तीन साल में 144 फीसदी रिटर्न दिया है। इसके अलावा पिछले तीन साल में कंपनी की सेल में सालाना 12 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हुई है और प्रॉफिट सालाना आठ फीसदी की रफ्तार से बढ़ा है। कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.58 फीसदी रहा है। बुधवार को कंपनी का शेयर 10.43 फीसदी की तेजी के साथ 233.70 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। साथ ही कंपनी के शेयर का वॉल्यूम 1.01 गुना बढ़ा। निवेशकों को इस शेयर पर नजर बनाई रखनी चाहिए।