World

कनाडा में मारा गया खालिस्तान टाइगर फोर्स का सरगना हरदीप सिंह निज्जर, 10 लाख का था इनामी

टोरंटो: कनाडा में कुख्यात खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उसकी हत्या ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में हुई है। निज्जर भारत के खिलाफ हिंसा और विध्वंसक गतिविधियों समेत कई विरोध प्रदर्शनों में शामिल रहा है। भारत सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर को मोस्ट वांटेड भी घोषित किया था। निज्जर का नाम भारत सरकार के टॉप 40 आतंकवादियों की सूची में भी शामिल है। हरदीप सिंह निज्जर जालंधर के हरसिंहपुर का मूल निवासी था। उसने कनाडा में कथित तौर पर एक प्लम्बर के तौर पर काम किया था। उसे कनाडा के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के प्रमुख के लिए निर्विरोध चुना गया था।

निज्जर पर 10 लाख का था इनाम

2022 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाने के बाद निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुजारी की हत्या की साजिश खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) ने रची थी। इससे पहले एनआईए ने निज्जर के खिलाफ भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के मामले में चार्जशीट भी दाखिल की थी।

ISI के बुलावे पर पाकिस्तान गया था निज्जर

निज्जर ने 2013-14 में आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान की यात्रा की थी। इस दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तान में छिपे खालिस्तानी आतंकी जगतार सिंह तारा से मुलाकात की थी। तारा को 2015 में थाईलैंड से गिरफ्तार किया गया था। हरदीप सिंह निज्जर ने दिसंबर 2015 में ब्रिटिश कोलंबिया के मिसजेन हिल्स में खालिस्तानी उग्रवादियों के लिए एक ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित किया था। इस दौरान खआलिस्तानियों को छोटे हथियारों की ट्रेनिंग दी गई थी।

भारत विरोधी गतिविधियों में था शामिल

निज्जर सक्रिय रूप से भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त था। कनाडा में भारत के खिलाफ कई हिंसक विरोध प्रदर्शनों के पीछे निज्जर का ही हाथ था। निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकियों को प्रशिक्षित करने और उन्हें भारत विरोधी हिंसा के लिए प्रेरित करता था। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, निज्जर एक अन्य कनाडा निवासी मनदीप सिंह के साथ बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए उसने फंडिंग की भी व्यवस्था की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button