पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने–दूर-दूर से कई राज्यों से उज्जैन आए श्रद्धालु, 1200 किमी दूर से आई युवती…
उज्जैन – पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए देशभर में दूर-दूर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे हैं। राजस्थान, बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, उड़ीसा सहित अन्य राज्यों के अलग – अलग शहरों से श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। 1200 किमी से अधिक का सफर तय करके ओड़िशा से उज्जैन पहुंची अनिता पात्रा ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले शिव पुराण को टीवी पर देखा, इसके बाद पंडित जी से ऐसी जुड़ी कि अब देश में कहीं भी कथा हो, सुनने के लिए पहुंच जाती हूं। एक और श्रद्धालु हरि शर्मा ने कहा कि सीहोर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, वे रुद्राक्ष के लिए टूट पड़े, जिसके लिए अव्यवस्था हुई।
ऐसे ही नासिक से आई रेखा सिंह ने बताया कि महाराज की कथा का पता चलते ही पति रामकिशोर के साथ जरूर जाते हैं। अब तक कई शहरों में कथा सुनी। उज्जैन का पता चला तो लगा कि जहां शिव विराजे हैं, वहां पर कथा हो रही है तो दोगुना पुण्य कमाने के लिए उज्जैन पहुंच गए।
पटना से कथा सुनने के लिए 6 दिन पहले अकेले उज्जैन पहुंचे सूरज सिंह ने बताया कि अब तक पंडित मिश्रा जी की मालेगांव, रतलाम, सागर, काशी, सीहोर में कथा सुनी। अब महाकाल और महा पुराण का मिलन उज्जैन में हो रहा तो यहां भी पहुंच गए।