Business

मार्केट खुलते ही 10% तक उछल गए ये पेनी स्टॉक्स, निवेशक हुए मालामाल, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुले और शुरुआती कारोबार में ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। कंज्यूमर ड्यूरेबल्, मेटल्स और कैपिटल गुड्स सेक्टर के शानदार प्रदर्शन से इंडेक्सेज को बल मिला। लेकिन सभी सेक्टोरल इंडेक्सेज में तेजी देखने को मिली। बीएसई फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) और बीएसई बैंकेक्स (BSE Bankex) में सबसे कम तेजी रही। ब्रॉडर इंडेक्स का प्रदर्शन भी मेन इंडेक्सेज के अनुरूप रहा। बीएसई पर 2011 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,115 शेयरों में गिरावट रही। यानी एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो पूरी तरह एडवांसेज के फेवर में रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी Motilal Oswal Financial Services में रही। बीएसई स्मॉलकैप में Dhunseri Ventures Ltd के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। यह शेयर बीएसई पर 11 फीसदी से अधिक तेजी के साथ 287 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्ते का टॉप है। Sree Rayalaseema Hi-Strength Hypo और Jay Bharat Maruti Ltd के शेयरों में भी भारी खरीदारी देखी जा रही है।

सुबह 11:05 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.51% तेजी के साथ 63,741 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) भी 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 18,921 अंक पर पहुच गया। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाइटन (Titan) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में सबसे ज्यादा तेजी रही जबकि कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में गिरावट रही। यह रही उन पेनी शेयरों की लिस्ट जिन्होंने आज अपर सर्किट छुआ। आने वाले सत्रों में इन शेयरों पर करीबी नजर बनाए रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button