News

अवैध शराब पिलाने वाले माफिया ने खोजी पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी

यह मामला राजधानी के बागसेनिया क्षेत्र का है जहां चार-पांच दिन पहले अवैध शराब पिलाने वाला माफिया मंनजीत सिंह सैनी ने पहले खोजी पत्रकार के कार्यालय में तोड़फोड़ कर उपयोगी सामान ले गया वहीं फिर ऑफिस और मुख्य गेट पर अपने ताले भी डाल दिए इस गुंडे के इतने हौसले बुलंद हैं कि वह खोजी पत्रकार के घर भी पहुंच गया खोजी पत्रकार सरदार आर. एस. सिंह खालसा घर पर उस समय मौजूद नहीं थे, यहां ज्ञातत्व हो मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बैठकर शराब पीने वाले सभी आहतों पर प्रतिबंध लगाया है। बावजूद इसके मंनजीत सिंह सैनी मिनी आहते संचालित करवा रहा है श्री आदि परिसर पर अवैध तरीके से बनाई गई दुकान हैं |

जहां किराए से संचालित करवा कर उसके अपने संरक्षण में भारी पैमाने पर शराब पीने के सभी साधन मुहैया करने के साथ-साथ शराब बिठाकर खुलेआम पिलाने का कारोबार करवा रहा है जिससे मुख सड़क पर आवा- गमन करने वाली महिलाओं के अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ भी होती रहती है इसकी रोकथाम के लिए खबर खालसा डिजिटल चैनल के द्वारा लगातार खबरें प्रकाशित की जा रही थी

जिससे शासन प्रशासन इन पर रोक लगवा सके हालांकि थाना बागसेवनिया के पुलिसकर्मियों ने सैकड़ो बार इस कारोबार को बंद करने का प्रयास भी किया है बावजूद इसके मंनजीत सिंह सैनी के संरक्षण में यह अवैध कारोबार फल फूल रहा है इस माफिया की हिम्मत देखिए पहले ऑफिस तोड़ा फिर घर पर पहुंच कर जान से मारने की धमकी दी।

सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है जिन दुकान संचालकों के यहां यह शराब पिलाने का कारोबार करता है उनको गवाह बनाकर खोजी पत्रकार की बागसेवनिया थाने पहुंच कर लिखित शिकायत भी की हैं। खोजी पत्रकार पर आरोप भी लगाया गया कि उसने गाली गलौज की एवं तलवार भी लहराई गई जबकि इसमें सच्चाई तनक भी नहीं है

माफिया मंनजीत सिंह सैनी झूठा आरोप लगा रहा है इसकी सत्यता के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस प्रशासन को खांगाल लेने चाहिए जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा खोजी पत्रकार खालसा के द्वारा थाना बागसेवनिया, सीएम हेल्पलाइन, एसीपी थाना बागसेवनिया को लिखित शिकायत देने के बावजूद भी माफिया गुंडागर्दी करने से बाज नहीं आ रहा है

खबर खालसा डिजिटल चैनल के ऑफिस को पूरी तरह से इस माफिया ने अपने कब्जे में लिया हुआ है साथ ही खोजी पत्रकार आर. एस. सिंह खालसा को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है अब सवाल यह है क्या मध्यप्रदेश का पुलिस प्रशासन पत्रकार की जान माल की सुरक्षा करेगी या इन गुडो़ की गुंडागर्दी का नांच देखती रहेगी आब सवाल यह है सरदार आर. एस. सिंह खालसा खोजी पत्रकार हैं, कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महामंत्री पद के साथ-साथ गोविंदपुरा विधानसभा 154 के विधायक प्रतिनिधि भी है निरंतर समाज सेवा में अपना योगदान और भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर जूझते रहते हैं ऐसे व्यक्ति के साथ इस तरह के गुडो़ द्वारा जान से करने का प्रयास किया जा रहा है तो एक आम आदमी कैसे सुरक्षित हो सकता है खालसा ने कहा अगर मेरे साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना घटती है तो इसमें जिम्मेदार माफिया मंनजीत सिंह सैनी होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button