सिख जत्थेबंदियों ने चुनाव आयोग व जिला कलैक्टर को सौंपा ज्ञापन
भाजपा का गुरद्वारों और मस्जिदों को नासूर बताने से संगतों में आक्रोश—
श्री गंगा नगर–राजस्थान की सिख जत्थेबंदियों का एक शिष्टमंडल धर्म प्रचार कमेटी राजस्थान के चेयरमैन तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा की अगवाई में जिला कलैक्टर और सर्किट हाउस में जिला चुनाव अधिकारी से मिला। टिम्मा ने जिला कलैक्टर को बताया कि जिस तरह से भाजपा ने तिजारा क्षेत्र की चुनावी सभा मे गुरद्वारों और मस्जिदों को देश के लिए नासूर बताते हुए इन्हें उखाड़ने का आह्वान किया है उससे सिख समाज मे आक्रोश है। सच तो यही है कि भाजपा देश के लिए नासूर बन चुकी है सिर्फ राजसत्ता के लिए ये देश के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ रही है। जिससे देश की एकता और अखंडता को खतरा पैदा हो गया है। जिसे सिख कभी भी बर्दाश्त नही करेंगे।
सर्किट हाउस में चुनाव अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए टिम्मा ने कहा कि देश मे चुनाव आयोग नाम की कोई चिड़िया है भी या नही। एक चुनावी रैली में एक राष्ट्रीय पार्टी के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिस तरह से गुरद्वारों और मस्जिदों को नासूर बता इन्हें उखाड़ फैंकने की बात कही है और चुनाव आयोग ने कोई भी एक्शन न लेकर साबित कर दिया कि चुनाव आयोग भी बाकी एजंसियों की तरह भाजपा का पिंजरे वाला तोता बन गया है। पर सिख ये कभी भी बर्दाश्त नही करेंगे कोई नफरती भाषा का इस्तेमाल कर राजसत्ता की प्राप्ति के लिए अवाम को दंगों की भट्ठी में झोंक दे।ऐसे नफरती लोगों के खिलाफ चुनाव आयोग एक्शन ले नही तो कौमी स्वाभिमान के लिए देश की एकता और अखंडता के लिए अगर देश का सिख,मुस्लिम,दलित और मानवतावादी हिन्दू सड़कों पर निकल आया तो वो सभी के लिए तकलीफदेय होगा। शिष्टमंडल में बाबा गगनदीप सिंह करतार फाउंडेशन, बीबी हरमीत कौर खालसा गोलूवाला,शिवचरण सिंह बुगलियावाली प्रधान एक नूर खालसा फौज,मनिंदर सिंह मान किसान आर्मी,लवप्रीत सिंह बराड़ प्रधान सिख स्टूडेंट्स फैडरेशन राजस्थान,अमरजीत सिंह शैरी प्रधान बाला प्रीतम निष्काम सेवक जत्था,अंग्रेज सिंह प्रधान सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी,अमृतपाल सिंह बुर्जवाल,गुरप्रीत सिंह सिधू, संदीप सिंह सोना,गुरप्रीत सिंह मोनू भाटिया,अमनप्रीत सिंह मोनू ढिल्लों आदि थे।
तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा
94140-89123