Business

शराब बनाने वाली इस कंपनी ने किया निवेशकों को मालामाल, एक साल 290% उछला शेयर

नई दिल्ली: सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुअरीज लिमिटेड (Som Distilleries and Breweries Limited) ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले साल 13 जून को इस स्टॉक की कीमत 63.50 रुपये थी जो आज 247.60 रुपये पहुंच गई। यानी एक साल के होल्डिंग पीरियड में इस शेयर ने 292 परसेंट रिटर्न दिया है। अगर आपने एक साल पहले इस कंपनी में एक लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया होता तो आज आपने निवेश की वैल्यू 2.93 लाख रुपये होती। हाल में कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उनसे मध्य प्रदेश की बियर इंडस्ट्री में उसकी पोजीशन मजबूत हुई है। मई 2023 में कंपनी के पास करीब 42 फीसदी मार्केट शेयर था। कंपनी ने सफलतापूर्वक सभी कंप्टीटर्स को पीछे छोड़ा है और बियर के चहेतों के बीच नंबर वन ब्रांड बनकर उभरी है।

फाइनेंशियल ईयर की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 79.44 फीसदी चढ़ा जबकि प्रॉफिट में 148.31 फीसदी तेजी आई। कंपनी के हालिया ट्रेडिंग डेटा के मुताबिक प्रमोटर लगातार कंपनी के शेयर खरीद रहे हैं और तेजी से अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुअरीज लिमिटेड देश में शराब बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल है। कंपनी बियर के साथ-साथ इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) भी बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button