Business

सुभाष चंद्रा, पुनीत गोयनका पर सेबी की बड़ी कार्रवाई, छोड़ना होगा निदेशक पद, खबर आते ही औंधेमुंह गिरा शेयर

नई दिल्ली: बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने एस्सेल ग्रुप ( Essel Group) चेयरमैन सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) और जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड. (Zee Entertainment Enterprises) के प्रबंध निदेशक और सीईओ पुनीत गोयनका (Punit Goenka) पर बड़ी कार्रवाई की है। सेबी ने दोनों को निदेशक पद छोड़ने को कहा है। वहीं किसी भी लिस्टेड कंपनी के निदेशक पद पर रहने पर रोक लगा दी है। सेबी ने जेडईईल के फंड को दूसरी कंपनियों में लगाए जाने के मामले में उन्हें दोषी पाया है, जिसके बाद सेबी ने ये एक्शन लिया है।

खबर आते ही शेयर धड़ाम

इस खबर के आते ही Zee Entertainment Enterprises के शेयर 6 फीसदी तक लुढ़क गए। निवेशक कंपनी का साथ छोड़ने लगे। कंपनी का शेयर 184.95 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में गिरकर 182.60 रुपये पर पहुंच गया।सेबी के मुताबिक, नियमों के कथित उल्लंघन के समय जेडईईएल के चेयरमैन चंद्रा और निदेशक गोयनका ने अहम प्रबंधकीय पद पर रहते हुए अपनी स्थिति का दुरुपयोग किया और अपने निजी लाभ के लिए कंपनी के कोष दूसरी कंपनियों में लगा दिया। सेबी ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि जेडईईएल के कोष को खपाने के लिए महज दो दिन में ही 13 फर्मों तक एक-एक कर भेजा गया था।

क्या है पूरा मामला

सेबी ने कहा कि ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों का मूल्य वर्ष 2018-19 में 600 रुपये हुआ करता था लेकिन वर्ष 2022-23 तक यह गिरकर 200 रुपये के करीब आ गया। कंपनी के लाभ में होने के बावजूद शेयर मूल्य में आई गिरावट से यही निष्कर्ष निकलता है कि कंपनी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं था। खास बात यह है कि इस अवधि में ज़ी एंटरटेनमेंट में प्रवर्तकों की शेयरधारिता 41.62 प्रतिशत से गिरकर 3.99 प्रतिशत रह गई। इतनी कम हिस्सेदारी के बावजूद चंद्रा और गोयनका अहम पदों पर बने हुए हैं।सेबी ने कहा कि चंद्रा और गोयनका दोनों को ही किसी भी सूचीबद्ध कंपनी या उसकी अनुषंगी में निदेशक या अहम प्रबंधकीय पद लेने से अगले आदेश तक प्रतिबंधित किया जाता है।

सेबी ने अपने आदेश में कहा, यह स्पष्ट है कि सहयोगी संस्थाओं के समर्थन में सुभाष चंद्रा द्वारा यस बैंक को एलओसी जारी करना, सहयोगी संस्थाओं द्वारा डिफॉल्ट के कारण जील की एफडी का यस बैंक द्वारा विनियोग, कनेक्टेड संस्थाओं के माध्यम से सर्किट लेनदेन सहयोगी संस्थाओं से ईईएल द्वारा धन की प्राप्ति दिखाने के लिए धन की प्राप्ति के बारे में ईईएल द्वारा अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बाद के खुलासे और सेबी को किए गए झूठे सबमिशन जेडईईएल (जील) की संपत्तियों को डायवर्ट करने के लिए जील के प्रमोटर परिवार द्वारा आयोजित एक विस्तृत योजना का हिस्सा थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button