News

गंगेश्वर सुख  सागर सेवा समिति साकेत नगर के संपूर्ण दस्तावेज जांच करने की एसडीएम कोलार  को लिखित शिकायत की गई




शासकीय भूमि पर अवैध दुकानों के निर्माण को तुड़वाने की भी की गई शिकायत


भोपाल.  गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के जोन क्रमांक 13 के वार्ड 54 में शासकीय भूमि पर कब्ज़ा कर 8 अवैध दुकाने बनाई गई है इस भ्रष्टाचार को अंजाम देने वाला वहीं की एक समिति का कथित अध्यक्ष है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगेश्वर सुख सागर सेवा समिति है जो की फर्जी बताई जा रही है इस समिति का कई वर्षों से एक ही अध्यक्ष कथित रूप से बना हुआ है कई वर्षों से इस समिति के द्वारा कभी कोई चुनावी प्रतिक्रिया तक नहीं की गई।

अवैध दुकाने



सूत्र बताते हैं इस समिति के और भी कई सदस्य हैं जो मिलजुल कर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने की वजह से खाली पड़ी साशकीय भूमी को हतया कर अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण कर किया गया है जिस भूमि पर यह दुकाने बनाई गई है उसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है समिति के अध्यक्ष की हिम्मत तो देखिए शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण तो किया ही साथ ही साथ हरे भरे वृक्षों को भी काट दिया गया है एक तरफ तो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर्यावरण के सबसे बड़े शुभचिंतक अपने आप को समझते थे यहां इन शब्दों का प्रयोग इसलिए किया जा रहा है कि जब शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने अपने  प्रतिदिन की कार्य शैली में जो कार्यक्रम सुनिश्चित किए जाते थे तो वह सबसे पहले  एक वृक्ष का प्रतिदिन रोपण किया करते थे अगर उनके 18 वर्ष की मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए वृक्षारोपण की गिनती की जाए तो हजारों की संख्या में उनके द्वारा वृक्षारोपण किया गया होगा वह चाहते थे कि हमारा प्रदेश हरा भरा प्रदेश हो।

हरे पेड़ों को काटकर बनाया गया रास्ता




उन्हीं की पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा गंगेश्वर सुख सागर सेवा समिति को संरक्षण दिया गया है इसकी सत्यता इस इस बात से लगाई जा सकती है समिति के द्वारा उस स्थान पर जितने भी सार्वजनिक कार्यक्रम किए जा चुके हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी के डेरो नेता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति भी हुए हैं जिसे इस क्षेत्र के सभी रेहवासी भली भांति जानते हैं इसी पार्टी के पूर्व में शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री रहे हैं जो प्रतिदिन एक वृक्ष लगाया करते थे एवं उन्ही की  पार्टी के नेता ऐसी समितियां के सदस्यों को संरक्षण दे रहे हैं जो अपने निजी स्वार्थो के चलते उन्हीं हरे भरे पेड़ों हत्या कर रहे हैं उन्हें काट रहे ।

हरे पेड़ों की कटी हुई लकड़ी जो सुख चुकी है

समिति के द्वारा जहां यह दुकाने बनाई गई है वहां तक रेत, गिट्टी, सीमेंट,लोहा, पहुंचने के लिए हरे भरे वृक्षों को काटकर जगह बनाई गई है जिसे देखा जा सकता है कई वर्ष पूर्व एम्स हॉस्पिटल की बाउंड्री होने के पश्चात इस स्थान पर हरे भरे पेड़ों की बाउंड्री बनाई गई थी जिसे आज काटकर दुकानों तक पहुंचने के लिए रास्ता बना दिया गया है।

एसडीएम को दिया गया शिकायत पत्र  कलेक्टर भोपाल को भी दिया जाएगा

यह समिति रजिस्टर्ड है या नहीं इसमें कब-कब चुनावी कार्यवाही हुई या नहीं इसकी पूरी जांच पड़ताल करने के लिए भारतीय कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महामंत्री सरदार आर.एस. सिंह खालसा ने जनहित में वृक्षों की सुरक्षा एवं शासकीय भूमि को बचाऐ जाने के लिए क्षेत्र के एसडीएम को इसकी लिखित शिकायत की है उन्होंने कहा है इस समिति के संपूर्ण दस्तावेज जाँच करवाने के साथ-साथ इस अवैध निर्माण को तुड़वाने के लिए एसडीएम के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है उन्होंने यह भी मांग की है नगर निगम से बिल्डिंग परमिशन, इस भूमि के दस्तावेज , किसके आदेश से यह अवैध निर्माण कार्य किया गया है इसकी बारिकी से जांच की जाए बिना अनुमति के बनाई गई इन दुकानों को तोड़कर शासकीय भूमि को समिति के कब्जे से आजाद कराई जाए ।

वृक्षारोपण करते पूर्व मुख्यमंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button