BhopalMadhyaPradesh

धड़ल्ले से दौड़ रहे बगैर नंबर प्लेटो के नगर निगम के वाहन !

जोन 16,15=14,13, मैं नगर निगम के वाहन बगैर नंबर प्लेट के अंधाधुंध दौड़ रहे

नगर निगम का परिवहन विभाग आखिर क्यों नहीं मानता नियम कानून

भोपाल – राजधानी भोपाल मैं नगर निगम के जोन कार्यालय जिसमे जोन क्रमांक 15,16, 14,13, मैं अधिकतर वाहन कंडम और बगैर नंबर प्लेटों की तेज रफ्तार में दौड़ते हुऐ नजर आ रहे हैं जोन 13 और 14 के कई नागरिकों ने जानकारी देते हुए बताया नगर निगम की वाहन जिनमें किसी भी प्रकार का नंबर नहीं है वह गाड़ियां अक्सर तेज रफ्तार में चलती हुई देखी जा रही हैं कई नागरिकों ने तो यहां तक जानकारी दी है कि उन्हें इन वाहनों के द्वारा कई बार कट मारने की घटना भी घटित हुई हैं ,जिसकी वजह से वह घायल होते होते एवं बड़ी दुर्घटना से बचें है। वैसे तो राजधानी भोपाल में कई महीनों से वाहन चेकिंग की संगीन कार्यवाही की जा रही हैं, लेकिन सरकारी महकमे के वाहनों को आखिर क्यों चेक नहीं किया जाता इन वाहनों में नंबर प्लेट क्यों नहीं लगाए जाते इनके वाहन चालकों को चेक क्यों नहीं किया जाता कि वे नशे में हैं या नहीं जो गंभीर विषय है। हालांकि नगर निगम के कई ड्राइवरों की जानकारी प्राप्त हुई है जोकि नशे की हालत में वाहन चलाते हैं कुछ माह पूर्व जोन 13 के साकेत नगर स्थित ए एच ओ कार्यालय में खुलेआम शराब पीते हुए कर्मचारियों के वीडियो भी वायरल हुए थे जो की प्रामाणिकता के लिए काफी है। अब समझने वाली बात तो यह है ऑन ड्यूटी यह वाहन चालक और कर्मचारी देखे जाते हैं तो क्या जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी का इस ओर ध्यान देने का कर्तव्य नहीं बनता है। कई जगहों पर तो जोनल अधिकारी और ए एच ओ इन्हीं कर्मचारियों के साथ ठहाके मारते हुए भी देखे गए हैं, इन अधिकारियों के भ्रष्टाचार की कड़ी में इनके कर्मचारियों की भी अहम भूमिका कई जगहों पर देखी जाती हैं । चलो इस मुद्दे पर हम बाद में काम करेंगे पहले तो प्रदेश के नगर निगम प्रशासन के मंत्री एवं कमिश्नर नगर निगम का इस ओर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं कि वह यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए जोन के एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करें कि वह इन वाहनों को देश के कानून में बनाए गए नियम का पालन गंभीरता से करवाएं। तेज रफ्तार में दौड़ रहे इन चारो जोन के वाहन अगर किसी नागरिक को दुर्घटना का शिकार बना दे तो उस वाहन एवं वाहन चालक की पहचान कैसे की जाएगी क्या नगर निगम के कमिश्नर एवं मंत्री की नजर में इन नागरिकों की जान की तनिक भी फिक्र है तो वह गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button