जन्मदिन मना रहे दोस्तों की कार नहर में जा गिरी, तीन पानी में बहे, गोताखोर तलाश में जुटे
बाजार से लौटते समय मचाकी पुल के पास अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में जा गिरी। बाहर बैठे दोनों दोस्तों के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद कार को तो बाहर निकाल लिया गया लेकिन तीनों नौजवानों का कुछ पता नहीं चल सका।
पंजाब के फरीदकोट जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। जन्मदिन की पार्टी कुछ ही देर में मातम में बदल गई। दरअसल, जन्मदिन मना रहे दोस्तों की कार सरहिंद नहर में गिर गई। हादसा मचाकी मल सिंह वाले पुल के पास हुआ है। लोगों ने कार को तो बाहर निकाल लिया लेकिन उसमें सवार तीन नौजवान पानी में बह गए हैं। गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हैं। कार सवार तीनों दोस्त बाजार से सामान लेकर नहर किनारे पहुंचे थे। हालांकि वहां पर उनका इंतजार कर रहे दो अन्य दोस्त बच गए।
जानकारी के अनुसार गांव बीहले वाला के रहने वाले पांच दोस्त अकाशदीप सिंह, सुखदीप सिंह, हरमन सिंह, जगमोहन सिंह व दविंदर सिंह अपने दोस्त अकाशदीप सिंह का जन्मदिन मनाने कार से मचाकी पुल के पास सरहिंद नहर किनारे पहुंचे। कुछ समय बाद खाने-पीने का सामान लेने हरमन, जगमोहन और दविंदर कार से बाजार लेने गए। जबकि अकाशदीप सिंह और सुखदीप सिंह नहर किनारे ही रुक गए।
बाजार से लौटते समय मचाकी पुल के पास अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में जा गिरी। बाहर बैठे दोनों दोस्तों के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद कार को तो बाहर निकाल लिया गया लेकिन तीनों नौजवानों का कुछ पता नहीं चल सका।
सूचना मिलने पर ग्रामीणों समेत थाना कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। तुरंत गोताखोरों को बुलाया गया। गांव के सरपंच प्रीतम सिंह ने बताया कि इन सभी नौजवानों की आयु 18 से 20 साल के बीच है। सभी जन्मदिन मना रहे थे। बाजार से सामान लेकर आते समय कार अचानक नहर में गिर गई। कार सवार तीन नौजवान का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। थाना कोतवाली के एसएचओ गुरविंदर सिंह ने बताया कि पांच नौजवानों में से दो सही सलामत है जबकि कार सवार तीन नौजवान पानी में बह गए। तलाश की जा रही है।