सरकार और आबकारी विभाग के न्याय से अ.भा.गोडवाना पार्टी असंतुष्ट.
भोपाल. अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी ने शासन प्रशासन के द्वारा विगत दिवस भोपाल शहर के शराब माफिया द्वारा कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेकर पुलिस आरक्षक की निर्म मता के साथ सार्वजनिक रूप से की गई पिटाई और शराब माफिया के दबाव में उक्त प्रकरण में सख्त कानूनी कार्यवाही न किए जाने पर ना खुशी जाहिर की है इसके साथ ही भोपाल शहर में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था और पुलिस आरक्षक को न्याय दिलाने के लिए पार्टी ने निर्णय लिया है कि शीघ्र प्रदेश के राज्यपाल महामहीमं मंगू भाई पटेल को पार्टी की ओर से ज्ञापन सोपा जाएगा इसके साथ ही पार्टी धरना प्रदर्शन आयोजित करेगी यही नहीं यदि आवश्यक हुआ तो प्रदेश के आबकारी मंत्री का भी घेराव किया जाएगा |
ज्ञातव्य हो कि उक्त पिटाई कांड के बाद शासन प्रशासन के द्वारा उक्त प्रकरण में तत्काल कोई उठाए जाने की विरोध में अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका साह बट्टी के नेतृत्व में पार्टी ने भोपाल में न केवल धरना दिया था बल्कि आबकारी मंत्री के बंगले का घेराव करने की बात भी कही थी |
उक्त धरना प्रदर्शन के बाद प्रशासन थोड़ा बहुत हरकत में आया लेकिन जैसा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती उसी तर्ज पर अब प्रशासन इस प्रकरण में मात्र औपचारिकता का निर्वहन करते हुए नजर आ रहा है जबकि अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की मांग है कि अपराधियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जाए शराब दुकान का लाइसेंस निरस्त किया जाए और उक्त शराब माफिया को संरक्षण देने वालों के विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जाए. पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल के समाजसेवी एवं पत्रकार सरदार आर एस सिंह खालसा क कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन स्थापना के सपने को उनके ही विभागीय मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी पलीता लगाने में पीछे नहीं है विगत एक वर्ष से भोपाल में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था बढ़ते हुए आ वैधानिक कार्य वन क्षेत्र की आवैधानिक अंधाधुंध कटाई अवैध शिकार के साथ ही आम जनता को आवश्यक नागरिक सुविधाऐ प्रदान करने वाले नगर निगम भोपाल के क्रियाकलापों के विरुद्ध पार्टी फोरम से निरंतर आवाज उठाई जा रही है |
लेकिन शासन प्रशासन इन सबकी रोकथाम बाबत ना तो संज्ञान ले रहा है और ना ही भविष्य में उसके द्वारा इन सब आ वैधानिक कार्यों की रोकथाम हेतु कोई कदम उठाए जाने की संभावना है जिसके कारण आम जनता में असंतोष व्याप्त है अब अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी आम जनता की आवाज बनकर भ्रष्टाचार कुशासन के विरोध में न केवल आवाज उठाएगी बल्कि आंदोलन के माध्यम से इसके विरुद्ध जंन जागृति लाने का भी प्रयास करेगी.