Sports

तीन दिन नहीं हुई बारिश, खिली रही धूप, अब चौथे और पांचवें खराब होगा खेल!

लंदन: इंग्लैंड में बारिश की वजह से क्रिकेट को नहीं रोकना पड़ा ऐसा हो नहीं सकता है। वहां कभी भी बारिश आ जाती है और मुकाबले इससे काफी प्रभावित होते हैं। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पहले तीन दिन कोई बारिश नहीं हुई। आसमान भी पूरी तरह साफ रहा। अभी तक एक बार भी मैच को नहीं रोकना पड़ा है। लेकिन क्या चौथे और पांचवें दिन में ऐसा हो पाएगा?

लंदन में बारिश का पूर्वानुमान

ब्रिटेन के मौसम विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है। शनिवार और रविवार के लिए लंदन और इंग्केलैंड दक्षिण-पश्चिम में अन्य स्थानों के लिए येलो एलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अभी तक सुबह बादल रहते थे। फिर धूप खिल जाती थी। गर्मी के साथ उमस होती थी लेकिन शनिवार और रविवार को इसकी जगह दोपहर तक गरज के साथ बारिश हो सकती है।’

सोमवार को रिजर्व डे

फाइनल मुकाबले के लिए सोमवार को रिजर्व डे रखा गया है। यानी अगर बारिश की वजह से ओवर ज्यादा बर्बाद होते हैं तो मुकाबला सोमवार तक जाएगा। 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बारिश से प्रभावित था। इसकी वजह से मैच रिजर्व डे तक गया था। जहां न्यूजीलैंड को जीत मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया के पास 296 रनों की बढ़त

अजिंक्य रहाणे (89 रन, 129 गेंद, 11 फोर, 1 सिक्स) और शार्दुल ठाकुर (51 रन, 109 गेंद, 6 फोर) ने सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम इंडिया को पहली पारी में 296 रन तक पहुंचने में मदद की। बावजूद इसके भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से 173 रन पीछे छूट गई। तीसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 123 रन बना लिए थे। इस तरह उसकी कुल बढ़त 296 रन की हो गई है। राहत की बात है कि पहली पारी के सेंचुरियन स्टीव स्मिथ 34 रन और ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर पविलियन लौट चुके हैं। इन दोनों को रविंद्र जाडेजा ने आउट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button