Business

तीन साल में 35 रुपये को 321 बना चुका है यह शेयर, अब आया सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका

नई दिल्ली: ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज (Greenpanel Industries) के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को मालामाल किया है। इस दौरान इसने करीब 845 परसेंट का रिटर्न दिया है जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 78.47 फीसदी तेजी आई है। 22 जून, 2020 को इसकी कीमत 35.2 रुपये थी जबकि 23 जून, 2023 को यह 321.50 रुपये पर बंद हुआ। पिछले तीन दिन में इसकी कीमत में करीब छह फीसदी गिरावट आई है। यानी निवेशकों के पास सस्ते में यह शेयर खरीदने का मौका है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 522.45 रुपये है जबकि न्यूनतम स्तर 255 रुपये है। इस साल इस शेयर की कीमत में 26 परसेंट गिरावट आई है। एनालिस्ट्स ने 449 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेशकों को इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज को पहले Green Panelmax के नाम से जाना जाता था। यह भारत और एशिया में मीडियम डेनसिटी फायरबोर्ड (एमडीएफ) बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। वूडपैनल इंडस्ट्री के इस शेयर का मार्केट कैप करीब 3922.85 करोड़ रुपये है। कंपनी का शेयर 50 दिन और 100 दिन के एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है जबकि पांच दिन, 20 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से कम है। यस सिक्योरिटीज ने इस शेयर की बाय रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 449 रुपये रखा है। इसी तरह Systematix Institutional Equities ने ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज के स्टॉक को 439 रुपये का टारगेट दिया है।

किसके पास कितनी हिस्सेदारी

इस कंपनी में सात प्रमोटर्स की 53.10 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि 46.90 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 68.9 करोड़ रुपये रहा था जो मार्च 2022 तिमाही में 80.6 करोड़ रुपये था। पूरे साल की बात करें तो फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का प्रॉफिट 256.5 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 240.5 करोड़ रुपये था। इसी तरह कंपनी की सेल्स बढ़कर 1802.2 करोड़ रुपये पहुंच गई जो फाइनेंशियल ईयर 2022 में 1634 करोड़ रुपये रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button