Sports

लोग पीरियड्स के बारे में जान जाएंगे, टेनिस स्टार को क्यों सता रहा विंबलडन में डर

नई दिल्ली: टेनिस के विंबलडन ओपन का आगाज 26 जून यानी आज से होने वाला है। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले खेल के नियमों में कुछ बदलाव हुआ है। दरअसल, पहले महिला खिलाड़ियों को सिर्फ सफेद रंग के अंडरगारमेंट्स पहनने का नियम था। लेकिन अब विंबलडन ओपन से पहले इसे बदला गया है। अब महिला खिलाड़ी डार्क कलर की अंडरवेयर पहन सकती हैं और खेल सकती हैं। वहीं इसको लेकर अब टेनिस की स्टार खिलाड़ी ओन्स जेब्युर ने बड़ा बयान भी दिया है।

नए रूल को लेकर बोली ओन्स जेब्युर

SW19 के पिछले नियमों के अनुसार कॉम्पिटिशन में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सफेद रंग के अलावा कोई और कलर पहनना सख्त मन था। यह एक ऐसी शर्त थी जिसके चलते 2014 में कुछ महिला प्रतिभागियों को बिना ब्रा के खेलने जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस नए नियम के चलते अब महिला खिलाड़ियों को पीरियड पैरानोया को कम करने के उद्देश्य से अंडरवियर का अपना पसंदीदा रंग चुनने की अनुमति मिलती है।

वहीं इस नियम को लेकर ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर ने कहा,’पहली बात, यह निश्चित रूप से बेहतर है कि आप पैरानॉयड न हों। दूसरी बात, हर किसी को पता चल जाएगा कि आप पीरियड पर हैं। इसलिए मुझे पता नहीं है कि इस रूल का कौनसा पार्ट अच्छा है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘ मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ पहनूंगी। अगर सभी लड़कियां पहनेंगी, तो मुझे लगता है कि यह बेहतर होगा।लेकिन मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है कि विंबलडन कोर्ट पर महिलाओं को और कंफर्टेबल महसूस करने में मदद करने की कोशिश कर रहा है।’

ऑल इंग्लैंड क्लब ने नवंबर में नए नियम की घोषणा की, जैसा कि चीफ एक्सेक्यूटिव सैली बोल्टन ने कहा: “हमें उम्मीद है कि इस नियम में बदलाव से खिलाड़ियों को एंग्जायटी से राहत देकर अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button