Business

 तीन साल में 150% रिटर्न, इंडिगो ने कर दी निवेशकों की चांदी, 52 हफ्ते के टॉप पहुंचा शेयर

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) है। इंडिगो 86 डेस्टिनेशंस के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट करती है जिसमें 24 इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस हैं। इंडिगो की टैगलाइन लो फेयर्स, ऑन टाइम फ्लाइट्स है और कंपनी इसी के मुताबिक अपने पैसेंजर्स को सर्विसेज देती है। इंडिगो की शुरुआत अगस्त 2006 में हुई थी और तबसे कंपनी ने अपने कारोबार को काफी फैलाया है। आज उसके पास 262 विमानों का विशाल बेड़ा है। इंटरग्लोबल एविएशन ने हाल में एयरबस ए320 फैमिली के 500 विमानों का ऑर्डर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अगले दशक में अपने कारोबार को फैलाने का भी संकेत दे दिया। यह एयरबस को अब तक मिला सबसे बड़ा ऑर्डर है। कंपनी को 2030 से 2035 के बीच ये विमान मिलेंगे। इंडिगो 300 से अधिक विमानों को ऑपरेट कर रही है और उसे इस दशक के अंत तक 480 और विमान मिलने हैं।

नए ऑर्डर के साथ इंडिगो का कुल ऑर्डर बुक करीब 1,000 एयरक्राफ्ट पहुंच गया है। इनमें ए320नियो, ए321नियो और ए321एक्सएलआर मॉडल शामिल हैं। इन विमानों में फ्यूल की कम खपत होती है। इससे कंपनी को ऑपरेटिंग कॉस्ट कम करने और सस्टैनिबिलिटी गोल्स को हासिल करने में मदद मिलेगी। कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 56 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि तीन साल में इसका रिटर्न 150 परसेंट रहा है। साथ ही कंपनी का आरओसीई 8.11 परसेंट रहा है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 2.92 परसेंट उछलकर 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गया। यह लगातार इस स्तर पर ट्रेड कर रहा है। निवेशकों को इस ट्रेंडिग मल्टीबैगर स्टॉक पर नजर रखनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button