देवकीनंदन ठाकुर से अचनाक मिलने पहुंच गए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, जयकारों से गू्ंजा पंडाल
भोपाल – बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर से मिलने पहुंचे.
.बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर से अचानक मिलने पहुंच गए.
दोनों की मुलाकात शनिवार को भोपाल में देवकीनंदन ठाकुर की कथा के समापन के मौके पर हुई. दोनों के की मिलन की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं.
दोनों के मिलने पर श्रद्धालुओं ने जमकर फूलों की बारिश की. इतना ही नहीं कथा पंडाल जयकारों से गूंज उठा और आयोजन स्थल पर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे.
कथा के दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने भगवान श्री कृष्ण के गीता श्लोक का एक श्लोक पढ़ा. इस श्लोक के जरिए उन्होंने श्रद्धालुओं को भगवान का संदेश दिया.
वहीं विदिशा में शुक्रवार से पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा भी शुरु हुई है. यहां पर कथा के पहले दिन शुक्रवार को करीब 60 हजार श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद लिया.
इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से आयोजन स्थल पर व्यवस्थाएं बिगड़ने लगीं. व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने श्रद्धालुओं को पंडाल तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया.
पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद श्रद्धालु पंडाल में नहीं पहुंच पाए. इसके बाद श्रद्धालु सड़क किनारे बैठ गए और वहीं बैठकर कथा का आनंद लिया.