MadhyaPradesh

गौरव दिवस पर बिट्टन मार्केट मैदान में लगेगा सात दिवसीय फूड फेस्टिवल मेला, खरीदारी में मिलेगा 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट

भोपाल। भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर बिट्टन मार्केट सात दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें खरीदारी करने पर व्‍यापारियों द्वारा ग्राहकों को 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर महापौर मालती राय, कलेक्टर आशीष सिंह ने व्यापारी एसोसिएशन के साथ बैठक की। कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में जानकारी दी और कहा कि भोपाल का गौरव आम जनता का गौरव दिवस है। इसमें आम जनता की भावनाओं और उत्साह का प्रकटीकरण होना चाहिए।

महापौर मालती राय ने कहा कि आप सभी व्यापारी एसोसिएशन होटल एसोसिएशन और होटल संचालकों को आगे आकर उत्सव को महोत्सव में बनाना है। इसके लिए आम जनता की सहभागिता बहुत जरूरी है। आम जनता से जितना व्यापारी जुड़ा हुआ है, उतना कोई और नहीं। यह सुनिश्चित हो कि सबको गौरव दिवस की जानकारी रहे। इससे आम जनता में उत्साह का संचार भी होगा। व्यापारी एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि भोपाल गौरव दिवस के उत्सव को हम भव्य रूप प्रदान करेंगे। भोपाल का सम्मान इस दिन वापस मिला था और भोपाल रियासत को भारत देश का हिस्सा बनाया गया था। इस दिन भोपाल में तिरंगा फहराया गया था। इस परंपरा को निभाएंगे। इसके साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भी सम्मान करेंगे। भोपाल को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को बताने के लिए आयोजन को शानदार तरीके से मनाया जाएगा।

व्यापारी कर्मचारियों का करेंगे सम्मान

होटल एसोसिएशन और व्यापारियों ने कहा की जो मेला लग रहा है उसमें 25 प्रतिशत डिस्काउंट भी आम जनता को दिए जाने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही संस्थान, होटल, दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों का फूल माला से सम्मान भी किया जाएगा

व्यापारियों को बिट्टन मार्केट मैदान में निश्‍शुल्क दुकाने उपलब्ध कराई जाएगी।इसके साथ ही बैरागढ़, भेल, सुभाष चौक, पुराना भोपाल, मंगलवार, बुधवारा मार्केट में भी लाइटिंग की जाएगी और बंदनवार लगाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button