देश का पहला लखटकिया शेयर बना MRF, जानिए आगे कौन-कौन हैं लाइन में
नई दिल्ली: टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ (MRF) ने आज इतिहास रच दिया। कंपनी के शेयर की कीमत 1,00,000 रुपये के पार चली गई। एमआरएफ यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी है। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर आज 1,00,300 रुपये तक चली गई थी। जानकारों का कहना है कि इस स्टॉक में अभी काफी दम बचा है और यह लॉन्ग टर्म में 1,50,000 रुपये तक जा सकता है। नियर टर्म में यह 1.15 हजार रुपये और दिवाली तक 1.25 लाख रुपये तक जा सकता है। डेटा के मुताबिक देश में कम से कम 15 स्टॉक ऐसे हैं जो 10,000 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। इनमें हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया (Honeywell Automation India) और पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) के शेयर शामिल हैं।
हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया का शेयर एमआरएफ के बाद देश का दूसरे सबसे महंगा शेयर है। मंगलवार को दोपहर एक बजे यह 0.26 फीसदी तेजी के साथ 41106.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह पेज इंडस्ट्रीज का शेयर भी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 38304.25 रुपये पर था। 3एम इंडिया (3M India), श्री सीमेंट (Shree Cement), नेस्ले इंडिया (Nestle India) और एबॉट इंडिया (Abbott India) के शेयरों की कीमत 20,000 रुपये से अधिक है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 3एम इंडिया का शेयर 26650 रुपये, 26167.15 रुपये, नेस्ले इंडिया 22448.20 रुपये और एबॉट इंडिया 22151 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
इनकी कीमत भी कम नहीं
बॉश (Bosch), प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर (Procter & Gamble Hygiene and Health Care), लक्ष्मी मशीन वर्क्स (Lakshmi Machine Works), कामा होल्डिंग्स (Kama Holdings), पोल्सन (Polson), टेस्टी बाइट ईटेबल्स (Tasty Bite Eatables), द यमुना सिंडिकेट (The Yamuna Syndicate), जेएफ कमर्शियल वीकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया (ZF Commercial Vehicle Control Systems India) और बॉम्बे ऑक्सीजन इन्वेस्टमेंट्स (Bombay Oxygen Investments) के शेयरों की कीमत 10,000 से 20,000 रुपये के बीच है। जानकारों का कहना है कि इनमें से कुछ शेयरों में तेजी आ सकती है। इनमें श्री सीमेंट और जेएफ कमर्शियल शामिल हैं।