सीधी में प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार, पिता बोले- वो विधायक का प्रतिनिधि है
सीधी। आदिवासी युवक के ऊपर लघुशंका करने वाले भाजपा नेता को पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात करीब ढाई बजे उसके गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पुलिस रात में थाना लेकर पहुंच गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस आरोपित से पूरे घटना को लेकर बारीकी से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद भाजपा अपना कार्यकर्ता या पदाधिकारी नहीं मान रही है वही भाजपा के कद्दावर नेता सहित स्थानीय स्तर के नेता लगातार हमला कर रहे हैं। बता दें कि पकड़े जाने के दौरान आरोपित भगवा कलर के गमछा से सिर ढका हुए था।बता दें कि बता दें भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला पुत्र रमाकांत शुक्ला निवासी कुबरी ने करीब एक सप्ताह पहले बहरी बाजार में ही रात के समय नशे की हालत में एक आदिवासी युवक के ऊपर लघुशंका कर दिया। मंगलवार को को यह वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर युवक को गिरफ्तार करने एवं कड़ी सजा देने के निर्देश दिए। बहरी थाना में एफआइआर दर्ज करने के बाद पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गई। आरोपित को पकड़ने के लिए देर रात तक छापामार कार्रवाई की गई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसका नतीजा रहा कि आरोपित पकड़ा जा सका।बता दें कि बता दें भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला पुत्र रमाकांत शुक्ला निवासी कुबरी ने करीब एक सप्ताह पहले बहरी बाजार में ही रात के समय नशे की हालत में एक आदिवासी युवक के ऊपर लघुशंका कर दिया। मंगलवार को को यह वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर युवक को गिरफ्तार करने एवं कड़ी सजा देने के निर्देश दिए। बहरी थाना में एफआइआर दर्ज करने के बाद पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गई। आरोपित को पकड़ने के लिए देर रात तक छापामार कार्रवाई की गई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसका नतीजा रहा कि आरोपित पकड़ा जा सका।प्रवेश शुक्ला पर एनएसए लगाया, घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारीसीएम शिवराज के निर्देश के बाद आरोपित पर एनएसए लगाया गया था और अब उसके घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। प्रवेश शुक्ला को पकड़ने के लिए लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने मोर्चा संभाला। एसडीओपी,थाना प्रभारी पवन सिंह, कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश बैंस, मझौली थाना प्रभारी दीपक बघेला, थाना प्रभारी अमिलिया अशोक पांडे, सिटी कोतवाली योगेश मिश्रा सहित साइबर सेल प्रदीप मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल रहा।
युवक आया तो मच गया कोहराम
जैसे ही पुलिस आरोपित युवक को लेकर थाने पहुंची पहले से मौजूद मां, और पिता जोर-जोर से चिल्ला कर रोने लगे। आरोपित प्रवेश शुक्ला का पिता रमाकांत शुक्ला कह रहे हैं कि उनका बेटा विधायक प्रतिनिधि है। विधायक केदारनाथ शुक्ला क्यों इस तरह कह रहे हैं वह जाने।
दौड़ती रही पुलिस की गाड़ी
आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई थी। पुलिस हर हाल में आरोपित को पकड़ना चाहती थी इसके लिए कई टुकड़ियों में पुलिस बल दबिश दे रहा था। आस-पास के गांव में पुलिस की गाड़ियों का रेला देख गांव के लोग भी हैरान थे।
पीड़ित से मिलने पहुंचे सीइओ
जिस आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ने लघु शंका की थी। इसके बाद पीड़ित एक शपथ पत्र भी इंटरनेट मीडिया में वायरल होने पर देर रात जिला पंचायत सीइओ राहुल धोटे बहरी थाना पहुंचकर पीड़ित से बात की। दरअसल शपथ पत्र आने के बाद वह किसी के दबाव में है वह ऐसा क्यों शपथ पत्र दिया है, इसकी जानकारी लेने पहुंचे थे। पीड़ित ने जिला पंचायत सीइओ से भी कहा है कि वह किसी के दबाव में नहीं है।
मामले की जांच आरंभ
पुलिस अधीक्षक डा. रवींद्र वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच आरंभ कर दी गई है।
सीधी विधायक बोले-मेरा लेनादेना नहीं
उधर, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि वीडियो में जो व्यक्ति स्वयं को मेरा प्रतिनिधि बता रहा है, वह न भाजपा का कोई पदाधिकारी है और न ही मेरा प्रतिनिधि। मेरा उस व्यक्ति से कोई लेना देना नहीं है। यह अमानवीय कृत्य है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
भाजपा जिलाध्यक्ष का भी इनकार
भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह ने भी कहा कि प्रवेश शुक्ला भाजपा में न कोई पदाधिकारी और न ही कोई कार्यकर्ता। उससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।
इंटरनेट मीडिया पर इस वीडियो के अलावा सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के बेटे गुरुदत्त शरण शुक्ला के जन्मदिवस पर शुभकामना के पोस्टर पर भी प्रवेश शुक्ला दिखाई पड़ रहा है। इस पोस्टर पर प्रवेश को सीधी विधायक प्रतिनिधि बताया गया है। एक अन्य फोटो भी वायरल हो रहा है, जिसमें प्रवेश एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, विधायक केदारनाथ शुक्ला, जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेंद्र सिंह परिहार के साथ दिखाई दे रहा है।
अब शपथ पत्र देकर मामले को दबाने का प्रयास
इंटरनेट मीडिया पर पीड़ित का एक शपथ पत्र भी वायरल हो रहा है। इसमें उसने उल्लेख किया है कि इंटरनेट मीडिया में वायरल वीडियो फर्जी और झूठा है तथा प्रवेश शुक्ला स्वच्छ छवि के नेता हैं।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि सीधी जिले में हुई अमानवीय घटना की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। प्रदेश में अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।