महाकाल मंदिर में आज से गर्भगृह में प्रवेश बंद, गणेश मंडपम् से दर्शन होंगे, एक लाख से अधिक भक्त रोज आएंगे
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में मंगलवार से श्रद्धा के महाश्रावण की शुरुआत होगी। देशभर से प्रतिदिन एक लाख से अधिक भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करने आएंगे। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए गर्भगृह में प्रवेश बंद कर दिया गया है। अब 11 सितंबर तक श्रद्धालुओं को कार्तिक व गणेश मंडपम् से भगवान के दर्शन होंगे। श्रावण भादौ मास में प्रत्येक रविवार को रात 2.30 बजे व सामान्य दिनों में रात तीन बजे मंदिर के पट खुलेंगे।
आज यहां से मिलेगा प्रवेश
-सामान्य दर्शनार्थी- चारधाम मंदिर के सामने से महाकाल महालोक होते हुए मंदिर में प्रवेश करेंगे।
-सशुल्क दर्शनार्थी- 250 रुपये की टिकट वाले सशुल्क दर्शनार्थियों का प्रवेश गेट नं.एक व गेट नं. चार से होगा। -वीआइपी दर्शनार्थी
– प्रोटोकाल के तहत आने वाले वीआइपी श्रद्धालुओं को निर्माल्य द्वार से प्रवेश मिलेगा।
-कावड़ यात्री- भगवान महाकाल का जलाभिषेक करने आने वाले कावड़ यात्रियों को गेट नं. चार से प्रवेश दिया जाएगा।
भगवान ओंकारेश्वर का आकर्षक शृंगार, मंदिर रोशनी से जगमगाया
खंडवा। सावन में प्रसिद्ध ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में प्रतिदिन बड़ी संख्या आगमन होगा। पूर्व संध्या पर रंग-बिरंगी रोशनी से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर जगमगा उठा। साथ ही गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भगवान का आकर्षक शृंगार किया गया।